
गाडी चोर सागर की पोलिस मे कंप्लेंट
गाडी चोर सागर की पोलिस मे कंप्लेंट ?
नागपूर (प्रतिनिधी )नागपूर टेका नाका परिसर में रहने वाले सागर सिंग नाम के एक इंसान ने पत्रकार की पचास लाख रुपये के फॉर्च्यूनर कार बेचने के बहाने हडप कर ली है ।पिछले दो साल से फॉर्च्युनर गाडी सागर सिंग ने गायप की है।गाडी मालक ने बार बार गाडी वापस मांगने फोन किए लेकिन सागर ने बार बार फोन लगाने पर जवाब देना टाला। गोपनीय सूत्रों से पता चलता की इन लोगोका बड़ा गैंग है जो लोगोकी गाड़िया हड़प करके।उसके नंबर बदलके डुप्लीकेट कागज बनाके बेच देते है।इसमें ये महंगी गाड़ी ओर बड़े ट्रक गयप करके रातोरात रफा दफा कर देते है।गए दो साल से पत्रकार की गाड़ी गयप करने का मामला अभी सामने आया है।सागर ने दिया चेक बॉन्स होने के कारण।सागर को नोटिस दिया गया है।आज इस मामले की पुलिस कंप्लेंट गया ग्रामीण पत्रकार संग के सभी सदस्य के साथ की जाने वाली है।पुलिस से मांग की जाती है कि आजतक कहा कहा से गाड़िया चोरी हुई ।इसका पर्दा फांस सागर के गिरफ्तारी पर होगा।इसलिए पत्रकार संगठन मांग कर रही है